Amway कंपनी की पूरी जानकारी | Amway Company Details in Hindi

Amway Company Details in Hindi

दोस्तों अगर आप Amway के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Amway Kya Hai या Amway Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Amway Company Review करेंगे और इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे की Amway Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं, इसका प्रोफाइल क्या है, यह काम कैसे करता है, Amway Business Plan in Hindi, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते Amway Company Details in Hindi के बारे में।

Table of Contents

Amway Company Details in Hindi

Amway kya hai.

Amway एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसकी स्थापना 9 नवंबर 1959 को US में Jay Van Andel और Rich Devos द्वारा किया गया था। वर्तमान में यह कंपनी 100 से ज्यादा देशों में चल रही तथा भारत में यह 3 अगस्त 1995 को Amway India Interprises Private Limited के नाम से MCA में रजिस्टर हुई थी तब से भारत में यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग के रूप में चल रही है। Amway के पास 140+ प्रोडक्ट मौजूद हैं तथा भारत में इसका खुद का Manufacturing Plant भी है जहां पर ये अपनी प्रोडक्ट बनाती है।

Amway India Profile

Amway india products.

Amway एक बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की बहुत लंबे समय से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में कार्यरत है जिसके वजह से इसकी प्रोडक्ट रेंज भी अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की तुलना में कहीं ज्यादा है, हालांकि Amway Company के प्रोडक्ट अन्य कंपनियों की तुलना में काफी महंगे भी होते हैं लेकिन इसमें डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ने के लिए इसका प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य होता है। Amway Company का खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है जहां पर ये अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करता है वर्तमान में Amway के पास 140 से भी अधिक प्रोडक्ट मौजूद हैं जो की आप इसके वेबसाइट www.amwayindia.in में जाकर देख सकते हैं। Amway India के पास कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जो की आप नीचे लिस्ट देख सकते हैं।

Amway India Products Categories

  • Vitamin & Minerals
  • Omega 3 & Calcium
  • Health Supplements
  • Weight Management
  • Energy Drinks
  • Artistry Skincare Recommender
  • Artistry Beauty App

Home & Living

  • Air Treatment
  • Kitchen Essentials

Personal Care

  • Bath & Body Care
  • Men’s Grooming
  • Agricultural Products
  • Cooking Oil

Amway Business Plan in Hindi

Amway Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे कोई भी व्यक्ति इसके सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है, इसमें जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं, पहला है प्रोडक्ट की खरीदारी, यानी की जब आप Amway कंपनी में ज्वाइन करते हैं तो आपको सबसे पहले इसका प्रोडक्ट खरीदना होता है जिसके बाद आपको इसमें डायट्रीब्यूटर के रूप में काम करने के लिए लाइसेंस मिल जाता है। दूसरा काम होता है अन्य लोगों को भी अपने साथ Amway कंपनी में ज्वाइन कराना और उनसे भी प्रोडक्ट की खरीद कराना और जितने लोगों को आप ज्वाइन कराते जाते हैं वे सब आपके नेटवर्क में जुड़ते जाते हैं और इस तरह से जैसे जैसे आपका नेटवर्क बड़ा होता जाता है आपकी कमाई भी बढ़ने लगती है क्योंकि जब आपके नेटवर्क में ज्यादा लोग होंगे तो प्रोडक्ट की खरीदारी भी ज्यादा होगी जिससे आपको कमीशन भी ज्यादा मिलता है। तो दोस्तों इस प्रकार से आप Amway Company में अपना नेटवर्क बना कर काम कर सकते हैं अब चलिए इसके इनकम प्लान को समझ लेते हैं की Amway Company में इनकम किन किन तरीकों से आता है।

Amway Income Plan in Hindi

Amway Income Plan को समझने के लिए आपको सबसे पहले PV(Point Value) और NSV(Net Sales Volume) के बारे में समझना होगा। दोस्तों जब आप Amway Company से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसपर आपको कुछ Points मिलते हैं। जैसे की

₹100 = 1 PV = 85 NSV

यानी की जब आप Amway Company से 100 रुपए की प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसपर आपको 1 प्वाइंट मिलता है और 1 प्वाइंट बराबर 85 नेट सेल्स वॉल्यूम होता है। दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आप PV और NSV के बारे में समझ गए होंगे अब चलिए इनकम प्रकार के बारे में जानते हैं।

Amway में 7 Sales Commission Level होते हैं और आपके लेवल के अनुसार आपको इनकम मिलता है।

Sales Commission Level

जब आप 200 Team Point बनाते हैं तो उसका 1700 NSV बनता है और आप 3% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 600 Team Point बनाते हैं तो उसका 5100 NSV बनता है और आप 6% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 1200 Team Point बनाते हैं तो उसका 1,02,000 NSV बनता है और आप 9% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 2400 Team Point बनाते हैं तो उसका 2,04,000NSV बनता है और आप 12% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 4000 Team Point बनाते हैं तो उसका 3,40,000NSV बनता है और आप 15% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 7000 Team Point बनाते हैं तो उसका 5,95,000 NSV बनता है और आप 18% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 10000 Team Point बनाते हैं तो उसका 8,50,000 NSV बनता है और आप 21% Commission Level पर होते हैं।

इस प्लान के तहत आप Amway में 0% लेवल पर भी Commission प्राप्त कर सकते हैं।

Amway Company में जो डायरेक्ट सेलर या रिटेलर 0% – 5% Sales Commission Level पर होते हैं उनको CSI(Customer Sales Incentive) मिलता है

Customer Sales Incentive (CSI)

Amway में जब आप 0% Sales Commission Level पर होते हैं तो आपको 5% CSI मिलता है।

3% Sales Commission Level पर होते हैं तो आपको 2% CSI मिलता है।

0% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 100 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 0% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 1190 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

3% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 250 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 3% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 3100 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

6% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 600 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 6% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 5000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

9% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 1250 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 9% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 8,000-12,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Bronze Foundation Incentive (BFI)

Amway Company से Bronze Foundation Incentive लेने के लिए आपको इन दो कंडीशन को पूरा करना होगा।

  • Amway Company में आपका लेवल कम से कम 9% Sales Commission Level या इससे ऊपर होना चाहिए।
  • कम से कम 3 लोग आपके डायरेक्ट डाउनलाइन में होने चाहिए और तीनो का लेवल कम से कम 3% Sales Commission Level या इससे ऊपर होने चाहिए।

यदि आप इस दोनो कंडीशन को पूरा कर लेते हैं Amway Company में आपको Sales Commission का 25% Extra मिलता है।

12% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 2600 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 12% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 18,000-22,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

15% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 4200 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 15% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 40,000-48,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Bronze Builder Incentive (BBI)

Amway Company से Bronze Builder Incentive लेने के लिए आपको इन दो कंडीशन को पूरा करना होगा।

  • Amway Company में आपका लेवल कम से कम 15% Sales Commission Level या इससे ऊपर होना चाहिए।
  • कम से कम 3 लोग आपके डायरेक्ट डाउनलाइन में होने चाहिए और तीनो का लेवल कम से कम 6% Sales Commission Level या इससे ऊपर होने चाहिए।

यदि आप इस दोनो कंडीशन को पूरा कर लेते हैं Amway Company में आपको Sales Commission का 30% Extra मिलता है।

18% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 7250 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 18% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 70,000-78,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

21% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 10050 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 21% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 80,000-1,00,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Silver Producer

Amway Company में 21% Sales Commission Level में होने के बाद जब आप 12 महीनों में किसी एक महीने 10,000 PV का बिजनेस करते हैं तो आपका रैंक Silver Producer हो जाता है।

Gold Producer

Amway Company में 21% Sales Commission Level में होने के बाद जब आप 12 महीनों में किसी 3 महीने 10,000 PV का बिजनेस करते हैं तो आपका पिन लेवल Gold Producer हो जाता है।

Platinum Producer

Amway Company में 21% Sales Commission Level में होने के बाद जब आप 12 महीनों में किसी 6 महीने 10,000 PV का बिजनेस करते हैं तो आपका पिन लेवल Platinum Producer हो जाता है।

Founder Platinum Producer

Amway Company में 21% Sales Commission Level में होने के बाद जब आप 12 महीने 10,000 PV का बिजनेस करते हैं तो आपका पिन लेवल Founder Platinum Producer हो जाता है और यहां से आप 10 लाख से लेकर 15 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

Emerald Producer

Amway Company में जब आपके 3 डाउनलाइन Platinum Producer बन जाते हैं तब आपका रैंक Emrald Producer हो जाता है और यहां से आप 35 लाख से 45 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

Diamond Producer

Amway Company में जब आपके 6 डाउनलाइन Platinum Producer बन जाते हैं तब आपका रैंक Diamond Producer हो जाता है और यहां से आप 80 लाख से 1 करोड़ तक की कमाई कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी Amway Business Plan जिससे आप एक डायरेक्ट सेलर के रूप में काम करके इन सभी प्रकार के इनकम को प्राप्त कर सकते।

एमवे कैसे काम करता है?

एमवे एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की अपने डायरेक्ट सेलर के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग कराती है और इसके बदले उन्हें कमीशन देता है।

एमवे कितनी बड़ी कंपनी है?

एमवे एक बहुत बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की 108 से भी ज्यादा देशों में चल रही है और इसके पास 450 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं तथा इस कंपनी का टर्नओवर $8.4 Billion USD के करीब है।

एमवे किस लिए जाना जाता है?

एमवे को दुनिया की की No.1 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए जाना जाता है।

एमवे इंडिया का मालिक कौन है?

एमवे कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम Jay Van Andel और Richard Devos है, इन दोनो ने मिलकर 9 नवंबर 1959 को Amway कंपनी की स्थापना किए थे।

भारत में एमवे कब आया?

एमवे इंडिया 3 अगस्त 1995 को MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी।

इस आर्टिकल में मैने आपको Amway Company Details in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान को विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Amway Kya Hai के बारे में अच्छे से जान गए होंगे, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Amway Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।

TechMistri

Amway क्या है? बिज़नेस या बड़ा घोटाला

Amway Company Details in Hindi: Amway विश्व के उन बड़े नामों में से एक है, जिसने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की शुरुआत की और नयी पहचान दी है। Amway का नाम सिर्फ डायरेक्ट सेलर को ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के बाहर मौजूद लोगों को भी ज्ञात है।

लेकिन नए लोगों को Amway Business क्या है और Amway से जुड़कर पैसे कैसे कमाये? इस बारे में जानकारी नहीं होती है।

amway business plan

इसी विषय पर हमारी यह पोस्ट है, जिसमे हम आपको Amway India क्या है? और इसके फायदे व नुकसान बताएँगे।

Amway क्या है?

Amway मूल रूप से अमेरिकन कंपनी है, जिसकी शुरुआत नवंबर, 1959 में हुई थी। Amway की फुलफोर्म American Way है।

Amway के संस्थापक का नाम Jay Van Andel और Richard DeVos है। Amway का हेड-ऑफिस मिशिगन, अमेरिका में स्थित है।

Amway Founder

Amway की स्थापना से पहले Jay Van और Richard, Nutrilite (न्यूट्रिलाइट) नामक कंपनी के प्रॉडक्ट की डायरेक्ट सेलिंग करते थे। उस समय उन्हें ख़ुद की MLM कंपनी बनाने का विचार किया। जिसके अनुसार 1959 में 5000 डिस्ट्रीब्यूटर के साथ Amway को शुरू किया गया।

Amway ने बाद में Nutrilite को भी अपने अंदर खरीद लिया था।

एमवे 1959 से अब तक

1959 में Amway की शुरुआत के बाद लगातार अपना विस्तार करती जा रही है। Amway ने 1971 में ऑस्ट्रेलिया, 1973 में यूरोप, 1979 में जापान, 1987 में थाईलैंड, 1995 में चीन और 1997 तक भारत मे अपने कदम रखे। जिसके चलते Amway 108 से अधिक देशो में है और Amway का टर्नओवर 2019 में 8.4 बिलियन डॉलर रहा।

Amway के बाद Herbalife , Avon , Forever Living और Oriflame भारत समेत विश्व में चर्चित नाम है।

अब Amway के पास 17,000 से ज्यादा कार्यकर्मी है, इसके अतरिक्त डिस्ट्रिब्यूटर की संख्या लाखों में है।

Amway का सफर भारत में

  • Amway 1997 में भारत मे आयी थी। उससे पहले ही बहुत से देशो में Amway का विस्तार हो चुका था, परन्तु भारत मे आने के बाद, Amway को बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है।
  • Amway के डायरेक्ट सेलिंग प्लान के खिलाफ बहुत से मामले दर्ज भी हुए है। जिसमे Amway के पिरामिड स्कीम होने का भी दावा किया गया था, जो भारत में गैरकानूनी है।
  • Amway भारत में मौजूद ना बराबर कंपनी में से एक है, जिसके राष्टीय स्तर पर इतने विज्ञापन चलाए गए है।
  • Amway के पीछे भारत मे सैकड़ो डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की शुरुआत हुई है, जो Amway को अपना रोल मॉडल मानकर मार्किट में उतरती है।
  • Amway भारत की सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर रखने वाली कंपनी में से एक है।
  • IDSA की 3 संस्थापक मेम्बर में से एक Amway है। (देखें: IDSA Member List )
  • वही पिछले 5 सालों में Amway का प्रदर्शन भारत में अच्छा नहीं रहा है, इंडस्ट्री में सस्ते प्रॉडक्ट के साथ मौजूद अन्य भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनिया इसका बड़ा कारण रही है।
  • Amway भारत की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन करती है।

Amway Business Plan

अब सबसे जरूरी मुद्दे की बात आती है, कि Amway का MLM बिज़नेस प्लान क्या है?

Amway से आपको सबसे पहले बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ना होता है, जिसमे आपको एक फॉर्म भरना होता है। कोई भी व्यक्ति Amway का IBO (Independent Business Owner) बन सकता है। जुडने के बाद निश्चित राशि के Amway के प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है।

Amway का बिजनेस प्लान दो तर्क पर चलता है।

1. प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री

जब बतौर डिस्ट्रीब्यूटर आप जुड़ते है, तो Amway डिस्ट्रीब्यूटर को MRP से कम कीमत में प्रॉडक्ट उपलब्ध करवाती है और डिस्ट्रीब्यूटर उस प्रॉडक्ट को आगे बेचकर रीटेल प्रॉफ़िट कमा सकते है।

उदाहरण के तौर पर मान ले, कोई Amway का प्रॉडक्ट है, जिसकी MRP 500 रुपए है। Amway डिस्ट्रीब्यूटर को वह प्रॉडक्ट 450 रुपए में देगी, अब जैसे ही डिस्ट्रीब्यूटर वह प्रॉडक्ट आगे बेचता है, तो उसे 50 रुपए का प्रॉफिट होगा।

इस तरह से प्रॉडक्ट बिक्री व खरीद करके रीटेल प्रॉफ़िट कमा सकते है।

2. रिक्रूटमेंट

Amway में आपको रिक्रूटमेंट यानी लोगो को बुलाना होता है। जिसमे आपको अपने जैसे और लोगो को Amway से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होता है और अपना नेटवर्क बनाना होता है।

Amway network marketing plan

अब जब भी कोई आपकी डाउनलाइन में प्रॉडक्ट खरीदता है, तो उसका कुछ प्रतिशत मुनाफा आपको मिलता है, इसे पेसिव इनकम भी कहते है।

ध्यान रखें, सिर्फ लोगों को जोड़ने पर आपको पैसे नहीं मिलेंगे। बल्कि डाउनलाइन द्वारा नियमित प्रॉडक्ट खरीद पर आपकी कमाई होगी।

Amway Income Plan

एमवे इनकम प्लान में निम्न प्रकार की मुख्य इनकम है।

  • Retail margin
  • Trade discount
  • Monthly commission
  • Annual commission
  • Founders Achievement Award (FAA) commission
  • TTCA (Global Award Recognition)
  • Early incentives
  • Leader incentives

शुरू में डिस्ट्रीब्यूटर को सभी इनकम नहीं मिलती है, हर एक इनकम हासिल करने के लिए कुछ शर्ते है, जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है। Amway की इन सभी इनकम को आप इसके बिजनेस प्लान PDF के माध्यम से समझ सकते है।

  • Amway India Business Plan PDF

Amway Products

Amway की प्रॉडक्ट लिस्ट लंबी है। जिसमे हेल्थ, कॉस्मेटिक, पर्सनल केअर, किचन अप्लाइन्स जैसे प्रॉडक्ट भी शामिल होते है। Amway Nutrilite प्रोटीन पाउडर और Nutrilite Daily Multivitamin इसके सबसे प्रचलित प्रॉडक्ट में से एक है।

Amway product list

Amway की प्रॉडक्ट लिस्ट कीमत के साथ देखने के लिए नीचे दी लिंक पर जा सकते।

  • Amway India Products Price List

इसके अतरिक्त आप Amway की प्रॉडक्ट केटालोग भी देख सकते है, जिससे आपको Amway के प्रॉडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।

  • Amway India Catalogue

Amway से जुड़ना चाहिए या नही?

अब अंत मे सवाल आते है, कि क्या Amway MLM बिज़नेस प्लान से जुड़ना चाहिए या नही ।

Amway एक MLM कंपनी है, इसलिए इससे कोई भी जुड़ सकता है। क्योंकि MLM प्लान से जुड़ने के लिए किसी भी क्वालिफिकेशन की जरूरत नही पड़ती है। परन्तु, नेटवर्किंग के लिए ज़बरदस्त कम्युनिकेशन और मार्केटिंग स्किल्स का होना जरूरी है। क्योंकि बिना इनके MLM में फ्युचर उज्ज्वल नहीं हो सकता।

Amway या किसी भी MLM कंपनी से जुड़ने का फैसला आपका खुदका होना चाहिए, क्योंकि इंसमे आपको अपना कीमती समय और पैसे लगाने पड़ेंगे। ऐसे में किसी के कहने और बातों में ना आये। सबसे पहले आप प्लान को डिटेल में समझे और प्रैक्टिकल होकर सोचे, कि क्या आप डायरेक्ट सेलिंग कर पाएंगे या नहीं। इसके अतिरिक्त कंपनी के प्रॉडक्ट की कीमत और क्वालिटी भी देखें।

वही आपको Amway के फायदे और नुक्सान पहले पता होने चाहिए।

Amway के प्रॉडक्ट की बात करे, तो वे क्वालिटी में अच्छे होते है, पंरतु Amway के प्रॉडक्ट की कीमत बहुत ज्यादा है। बेशक अधिकांश MLM कंपनी के प्रॉडक्ट थोड़े महंगे होते ही है, लेकिन Amway के प्रॉडक्ट भारत के मार्केट अनुसार बहुत ज्यादा महंगे है। The Hindu पर आई एक रिपोर्ट ने यह भी बताया है, कि Amway कैल्शियम-मैग्नीशियम की टैबलेट 600 रुपए तक में बेचती है, जिसकी असल कीमत मात्र 60 रुपए के आस-पास है।

दूसरी ओर Vestige , Modicare , Mi LIfestyle और RCM जैसी सैकड़ो MLM कंपनी भारत में मौजूद है, जो कीमत अनुसार Amway की तुलना में काफी किफ़ायती है। बेशक हर कंपनी के प्रॉडक्ट की क्वालिटी और निर्माण प्रक्रिया अलग होती है, लेकिन हमारे देश में कीमत ज्यादा मायने रखती है।

MLM लोगों का बिजनेस है, लेकिन अगर लोग ही उस MLM कंपनी के प्रॉडक्ट खरदीने योग्य नहीं होंगे, तो बिजनेस कैसे चलेगा। वही Amway बहुत ज्यादा पुरानी कंपनी है, जो अब Market Saturation की समस्या का भी सामना कर रहीं है।

हमने Vestige vs Modicare vs Amway के लेख में भी जाना था, कि कैसे Amway इन भारतीय कंपनी से पीछे रह रही है।

इसके अतिरिक्त आपको MLM की परख भी होनी चाहिए, MLM में सफलता दर मात्र 0.4% है , जिसके बारे में अधिकांश लोगों को नहीं पता है।

4 thoughts on “Amway क्या है? बिज़नेस या बड़ा घोटाला”

I want to join this company

Without any investment unconditional n Unlimted profit…. Join AMWAY worlds top class direct selling company… Since from 60 yrs n overall 110 contries leading this business successfully …..if u want to change if u want to do something better…… Whatsapp for join AMWAY…. 9455805864

Hello Sneha ji ..i am Vinay pandey.Hume bhi join karna hai Amway.too kaise kare ji .

मुझे 2013 में amway के उपर हुये केस के बारे में जानना है

Leave a Comment Cancel reply

Amway India

Amway कंपनी क्या है और एमवे बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

Amway Company Details In Hindi: दोस्तों, आज हम Amway कंपनी के बारे में बात करने वाले है. यह विश्व की पुरानी और प्रचलित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है. इन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही पहचान बनाई है.

लेकिन ऐसे बहुत सारे नए लोग हैं. जिन्हें Amway कंपनी के बिजनेस के बारे में पता नहीं है. जैसे कि इसमें जुड़कर पैसे कैसे कमाना है. इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में बताएंगे कि Amway कंपनी में जुड़कर पैसे कैसे कमाए और इसमें जुड़ने का फायदा और नुकसान क्या है. इन सभी चीजों के बारे में बताएंगे.

अगर आप इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Amway क्या है?

Amway एक अमेरिकन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. अनुष्का फुल फॉर्म American Way है. इस कंपनी का शुरुआत 9 नवंबर 1959 को हुई थी. इनके संस्थापक का नाम Jay Van Andel और Richard Devos है. इनका हेड ऑफिस मिशीगन, अमेरिका में स्थित है.

Amway कंपनी का शुरुआत सिर्फ 5000 डिस्ट्रीब्यूटर के साथ किया गया था और आज के समय में इनके पास 17000 से ज्यादा कर्मचारी और लाखों के संख्या में डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद है. इस कंपनी के पास 140 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद है और इनका भारत में खुद का Manufacturing Plant भी मौजूद है.

Amway कंपनी अभी के समय में 108 से भी ज्यादा देशों में चल रही है और यह भारत में MCA के अंतर्गत रजिस्टर भी है.

Amway India Products

Amway कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट की बात करें, तो इनका प्रोडक्ट्स लिस्ट बहुत लंबा और चौड़ा है. जिसमें आपको पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, ब्यूटी, कॉस्मेटिक इत्यादि प्रोडक्ट मिल जाएंगे. इनका सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Nutrilite Daily Multi Vitamin और Amway Nutrilite Protein Powder है.

इनके पास कई Categories का प्रोडक्ट उपलब्ध है. जिनका लिस्ट नीचे दिया गया है.

  • Artistry Beauty App
  • Artistry Skin Care Recommender
  • Energy Drink
  • Vitamin & Minerals
  • Weight Management
  • Health Supplements
  • Omega 3 & Calcium

Personal Care

  • Men’s Grooming
  • Bath & Body Care

Home & Living

  • Air Treatment
  • Kitchen Essentials
  • Cooking Oil
  • Agricultural Products

Amway Business Plan

Amway कंपनी में काम करने के लिए आपको सबसे पहले बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ना है. इसमें बतौर डिस्ट्रीब्यूटर कोई भी जुड़ सकता है. इसके लिए कोई भी रोक-टोक नहीं है.

जब आप Amway कंपनी में जुड़ जाते हैं, तो उसके बाद आपको निश्चित राशि का प्रोडक्ट खरीदना होता है.

1. प्रॉडक्ट खरीदना और बेचना है

जब आप Amway कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ जाते हैं, तो उसके बाद आपको प्रोडक्ट को खरीदना और बेचना होता है. इसमें डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट MRP से कम दाम में मिल जाता है. जिससे आप उसे प्रोडक्ट को बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं.

जैसे कि अगर आपने कोई प्रोडक्ट ₹100 में ख़रीदा है. जोकि आपको डिस्काउंट प्राइस में मिला है. जिसे आप ₹150 रुपए में बेचकर ₹50 का रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं.

2. Amway में लोगों को जोड़कर पैसे कमाए

Amway कंपनी में जॉइनिंग होने के बाद आपको दूसरे लोगों को भी अपने डाउन लाइन में जोड़ना है. जिससे आपका नेटवर्क बनेगा. जब भी आपके डाउन लाइन में कोई भी बंदा प्रोडक्ट खरीदेगा,

तो उसका कमीशन आपको मिलेगा. जितना ज्यादा डाउनलोड में प्रोडक्ट खरीदेगा, उतना ज्यादा आपका कमाई होगी.

Amway Income Plan

Amway में आपको बहुत सारे इनकम प्लान मिल जाएंगे. लेकिन शुरुआती दिनों में डिस्ट्रीब्यूटर को सभी इनकम प्लान नहीं मिलता है. इसमें से अगर आप कोई भी इनकम पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उसके शर्तों को पूरा करना होता है. तभी जाकर आपको वह इनकम मिलता है.

इनके इनकम प्लान का मुख्य इनकम का लिस्ट नीचे दिया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कौन-कौन से इनकम प्लान है.

  • Retail Margin
  • Trade Discount
  • Global Award Recognition
  • Compensation Core Plan
  • Core Plus Discietionary Incentive
  • Founders Achievement Award Commission

Amway में ज्वाइन होना चाहिए या नहीं

Amway कंपनी को लेकर बहुत सारे लोगों के मन में सवाल है कि इसमें जुड़ना चाहिए या नहीं. अगर आप किसी भी MLM कंपनी में जुड़ना चाहते हैं, तो आपको खुद फैसला करना होगा. क्योंकि वहां पर आपका पैसा और मेहनत लगेगा. इसलिए किसी के कहने पर ज्वाइन नहीं होना है.

अगर Amway कंपनी के प्रोडक्ट की बात कर, तो क्वालिटी अच्छी है. लेकिन इनके प्रोडक्ट का कीमत बहुत ज्यादा है. वैसे MLM कंपनी के प्रोडक्ट महंगे होते हैं. लेकिन Amway का प्रोडक्ट कुछ ज्यादा ही महंगे है.

भारत जैसे देश में कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसका कीमत देखा जाता है. उसके बाद प्रोडक्ट खरीदने का निर्णय लेते हैं.

Amway से जुड़ने के लिए किसी भी Qualification हां जरूरत नहीं पड़ता है. लेकिन आपको बहुत अच्छे से Communication और Marketing Skills आना चाहिए, तभी जाकर आप यहां से पैसे कमा सकते हैं. वरना आप यहां से कुछ खास नहीं कर पाएंगे.

एमवे बिज़नेस कैसे काम करता है

एमवे एक MLM कंपनी है. जो अपने प्रोडक्ट को distributor के माध्यम से बेचता है और उसके बदले अच्छा-खासा कमीशन देता है. इस तरह इनका बिज़नेस काम करता है.

एमवे इंडिया का मालिक कौन है

इसका मालिक Jay Van Andel और Richard Devos है.

क्या एमवे कंपनी भारत में क़ानूनी है

एमवे कंपनी भारत में पूरी तरह कानूनी है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Amway कंपनी के बारे में लगभग पूरी जानकारी देने कि कोशिश किये है. यह कंपनी वैसे तो बहुत अच्छी और पुराणी है. लेकिन इनके प्रोडक्ट दूसरे MLM कंपनी से ज्यादा महंगा है. अगर आप इसमें काम करना चाहते है, तो अपने लेवल पर रिसर्च करके शुरू कीजिये गा.

मेरे द्वारा आर्टिकल में दी गई जानकारी अगर आपको अच्छा लगता है, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे. आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते है.

' data-src=

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Search This Blog

Networking marketing.

Online Network Marketing (How To Start)

Amway India Business Plan | Step-by-Step Full Guide in Hindi | Network marketing

Amway india business plan | step-by-step full guide in hindi |.

Network marketing

Amway business क्या है ?

Amway business plan, amway company income plan, अंतिम शब्द:.

amway business plan in hindi

Post a Comment

Popular posts from this blog, network marketing क्यों करना चाहिए network marketing in hindi | network marketing.

Image

How to Make Money with Network Marketing | NetworkMarketing|

Image

15 Types of Content for Network marketing(Ideas + Examples) , Network marketing

Image

products price list logo

Only Here!! Amway Business Plan PDF in Hindi 2022

Do you want to earn money with Amway sales and (Business) marketing plan? Do you want to understand the new Amway Business Plan 2022 in Hindi as good? Through this post, we will explain to you the Amway Business Plan with example.

जाने एमवे कंपनी प्रोफाइल के बारे में (Know About Amway Company Profile) एमवे कंपनी की शुरुआत 1959 में हुई थी और उसके बाद यह लगभग 100 से अधिक कंट्रीज यानी देशों में अपना बिजनेस जमा चुकी है और उसे सफलतापूर्वक चला रही है। यह एक मल्टीनेशनल एम एल एम कंपनी(MLM Company) है जो कि अपने न्यूट्रिशन प्रोडक्ट(Nutrition Product) के बारे में जानी जाती है।

यह कंपनी एलोवेरा प्रोडक्ट्स (Aloe Vera Products) पर कार्य कर, दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गयी है जो सबसे ज्यादा एलोवेरा प्रोडक्ट बनाती है। हेल्थ केयर नुट्रींशन सप्लीमैंट में टॉप फाइव कंपनी (Top 5 Company) में पहले नंबर पर है। जो न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स प्रदान करती है। भारत में ये कंपनी 1998 में आई थी और तब से अब तक यह 20 साल से भी अधिक समय से देश में टिकी हुई है और बहुत से लोगों को अपने साथ जोड़कर उनके सपनों को पूरा कर चुकी है और कुछ लोग अपने सपने पूरा करने वाले हैं।

आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस कंपनी के बारे में। (Importent Points of This Company)

कंपनी की शुरुआत 1959 में हुई थी तथा इसे डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग(Direct Selling Marketing) में पूरे 59 साल हो चुके हैं। कंपनी भारत के अंदर 1998 में आई थी और यह 20 सालों से भी ज्यादा समय से भारत में कार्य कर रही है। यह दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जो एलोवेरा प्रोडक्ट्स 100 से अधिक देशों में भेजती है और बेचती है। इस कंपनी को ज्वाइन करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता। (Amway Company Turanover) एमवाय कंपनी की टर्नओवर की बात की जाए तो वर्ल्ड वाइड इस कंपनी ने 8.8 बिलीयन यूएसडी डॉलर किया है वहीं भारत के अंदर इस कंपनी में 2000 करोड़ का टर्नओवर किया है 2018 में। कंपनी 130 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। यह पहली ऐसी कंपनी है जिसने अपने साथ जुड़े लोगों को तीन लाख करोड़ रूपया अभी तक बांट दिया है और उनकी जिंदगी बदल दी है।

यदि आप इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप इसके साथ जुड़कर अपने करियर को अच्छी दिशा में ले जा सकते हैं

भारत के विकास में दिया है योगदान (Contributions given in India’s development)

इस नेटवर्क ने इंडिया में मेक इन इंडिया (Make in India) प्रोग्राम के साथ जुड़ कर अब से पहले 550 करोड रुपया इन्वेस्ट कर चुकी है। जो कि स्वच्छता, कला तथा लोगों को एक साथ जोड़ने के कार्य में काम आए हैं। यह अपने साथ महिलाओं को जोड़कर महिला सशक्तिकरण को भी मजबूत कर रही है। यह लोगों को रोजगार प्रदान कर उन्हें खुद के बिजनेस चलाने के लिए अपने पैरों पर खड़े होने योग्य बना रही है। यह डिजिटल इडियन के तहत ऑनलाइन वर्क पर ज्यादा जोर देती है जिसके तहत ये अपने साथ जुड़े लोगो की इनकम डायरेक्ट बैंक में भेजती है।

हेल्थ केयर प्रोडक्ट के लिए न्यूट्रीलाइट नाम से एक ब्रांड प्रस्तुत किया है जो केवल हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स ही प्रदान करते हैं जैसे विटामिन, मल्टीविटामिन। ये दुनियाँ की सबसे बड़ी हेल्थ सुप्प्लिमेंट प्रदान करने वाली कंपनी है।

यदि आपको इस नेटवर्क का प्रोडक्ट पसंद नहीं आता तो आप इसे 30% प्रयोग करने के बाद 30 दिन के अंदर कभी भी कंपनी उसके डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा वापिस कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) एमवे बिजनेस पहली ऐसी कंपनी है जो अपने साथ जुड़े लोगों को होम डिलीवरी प्रदान करती है। जी हां यदि आप इस कंपनी के साथ जुड़े हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से जाकर परचेज कर सकते हैं और उसे घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं। यहां पर आपको प्रोडक्ट खरीदने के साथ साथ डिस्काउंट भी दिया जाता है जो बाद में आपकी इनकम के तौर पर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

आप एमवाय बिजनेस क्यों ज्वाइन कर सकते हैं? (Why you join Vestige Business) इस कंपनी को अगर आप ज्वाइन करना चाहते हैं तो इन महत्वपूर्ण बातों को जरूर ध्यान पूर्वक पढ़े:-

यह कंपनी आपको क्वालिटी प्रोडक्ट देती है। यदि आप इन प्रोडक्ट्स को अपने साथ जुड़े लोगों को या अन्य किसी को भी बेचना चाहते हो तो आप इसे बिना किसी हिचकिचाहट और डर के भेज सकते हैं। क्योंकि यह 100% आयुर्वेदिक और अपने कार्य अनुसार रिजल्ट प्रदान करते हैं। सेटिस्फेक्शन बिजनेस प्लान: कंपनी का बिजनेस प्लान इतना अच्छा है कि आप एक बार इसे ज्वाइन कर के समझे तो आप आसानी से इनकम कमा सकते हैं। यहां पर आपको कोई भी जोर जबरदस्ती या कोई भी टारगेट नहीं दिया जाता। इनकम: आपकी इनकम आपके हार्डवेयर पर डिपेंड करेगी आप जितना अच्छा और लगन से कार्य करेंगे, आपको इनकम भी उतनी ही ज्यादा आएगी। समान रूप से बिजनेस प्रदान करना: ये कंपनी आपको किसी भी छोटे या बड़े लेवल का लालच नहीं देती है। सभी ग्राहकों को जो कंपनी के साथ जुड़े हैं समान रूप से कार्य करने का मौका देती है आपके द्वारा कमाया जाने वाला पैसा उनके हार्ड वर्क पर निर्भर करेगा। कोई दबाव नहीं: यह कंपनी अपने साथ जुड़े कंसलटेंट पर किसी भी तरह की कोई जोर जबरदस्ती नहीं करती। आप जब चाहे कंपनी के लिए कार्य कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो। सफलता पर देती है बोनस: जब आप कंपनी के अंदर एक निश्चित इनकम पाने लग जाते हैं तो कंपनी आपको तरह-तरह के बोनस तथा अचीवमेंट से सम्मानित करती है। जिससे आने वाले नए ग्राहक भी आत्मविश्वास से कार्य करते हैं और उन सभी सम्मान को पाने के लिए पूरी लगन से कार्य करते हैं। टूर एंड ट्रैवल: कंपनी आपको देश विदेश घूमने का मौका भी प्रदान करती है। प्रदान की जाती है ट्रेनिंग: कंपनी अपने साथ जुड़े लोगों को कार्य करने से पहले अच्छी तरह से कार्य के बारे में समझ आती है तथा उन्हें कार्य करने योग्य बनाती है। कंपनी सेमिनार, ट्रेनिंग और बुक्स के द्वारा अपने साथ जुड़े लोगों को तैयार करती है।

way of earn

Amway Business

Start Your Journey to Success with Amway

Joining the Ranks: How to Start Your Amway Business in India

amway business plan in hindi

Share this:

amway business plan in hindi

Embarking on the entrepreneurial journey is a thrilling venture, and when it comes to establishing your own business, the options are vast and varied. Amidst the myriad opportunities, one prominent avenue that has captured the attention of aspiring entrepreneurs is joining the ranks of Amway, a global leader in direct selling.

In the bustling landscape of India, where entrepreneurship is rapidly gaining momentum, the prospect of initiating an Amway business holds promise and potential. This article serves as your comprehensive guide, navigating through the essential steps and insights on how to kickstart your Amway business in the dynamic Indian market.

From understanding the principles that underpin Amway’s success to delving into the unique challenges and opportunities that India presents, this guide will equip you with the knowledge needed to not only join the Amway community but also to thrive within it. Whether you’re a seasoned entrepreneur or someone exploring the world of business for the first time, this article is your key to unlocking the doors to success with Amway in India.

The Entrepreneurial Tapestry in India

India, with its burgeoning population and dynamic economy, has emerged as a hotbed for entrepreneurial pursuits. In recent years, the nation has witnessed a surge in the number of individuals eager to chart their own course in the business world. This section provides a glimpse into the vibrant entrepreneurial landscape of India, exploring the factors that contribute to its growth, the spirit of innovation, and the changing attitudes towards self-employment. As aspiring business owners seek opportunities, the allure of direct selling with companies like Amway becomes increasingly evident, offering a unique pathway to financial independence and success.

Amway: A Global Direct Selling Powerhouse

amway business plan in hindi

Amway stands as a beacon in the realm of direct selling, epitomizing success on a global scale. Let’s delve into the key facets that distinguish Amway as a force to be reckoned with:

  • Established Legacy: With roots tracing back to 1959, Amway boasts a rich legacy, having pioneered the concept of direct selling, creating opportunities for millions of entrepreneurs worldwide.
  • Comprehensive Product Portfolio: Amway’s extensive product range spans health, beauty, and home care, characterized by quality and innovation. The brand’s commitment to excellence is reflected in its diverse offerings.
  • Global Presence: Operating in over 100 countries, Amway has solidified its presence across continents. This global footprint underscores the brand’s adaptability to diverse markets and cultural nuances.
  • Entrepreneurial Empowerment: At the heart of Amway’s success is its dedication to empowering individuals to become entrepreneurs. The direct selling model provides a flexible business platform for aspiring business owners to thrive.
  • Commitment to Sustainability: Amway places a premium on sustainability, with a focus on eco-friendly practices and responsible sourcing. This commitment aligns with the evolving preferences of environmentally-conscious consumers.
  • Community Building: Beyond transactions, Amway emphasizes community building. The brand fosters a sense of camaraderie among its entrepreneurs, creating a supportive ecosystem for mutual growth and success.

In the Indian context, these characteristics position Amway as an enticing opportunity for those seeking to embark on their entrepreneurial journey in the dynamic world of direct selling.

Amway’s Pillars of Success: Core Values and Business Philosophy

In the competitive landscape of direct selling, Amway’s enduring success is rooted in its unwavering commitment to a set of core values and a distinct business philosophy.

  • Amway prioritizes integrity in every interaction, fostering a culture of trust among its entrepreneurs and customers.
  • Business transactions are conducted transparently, aligning with the brand’s dedication to ethical practices.
  • Amway empowers individuals with an entrepreneurial spirit, encouraging them to take ownership of their business ventures.
  • The brand’s philosophy centers on the belief that every person has the potential to achieve financial success through dedication and hard work.
  • Putting customers at the forefront, Amway is dedicated to delivering high-quality products that meet diverse consumer needs.
  • The brand’s customer-centric approach emphasizes long-term satisfaction and loyalty.
  • Amway continually invests in research and development to bring innovative, sustainable products to the market.
  • Sustainability is integrated into the business model, reflecting a commitment to environmental responsibility.

Amway’s Diverse World of Products and Global Market Presence

amway business plan in hindi

Amway’s product portfolio spans a myriad of categories, catering to the varied needs of consumers worldwide. The brand’s global market presence is a testament to the universal appeal of its offerings.

Amway’s Global Market Presence:

  • Strong presence with a focus on health and wellness products.
  • Nutrilite is a leading brand in the supplement market.
  • Growing market share, particularly in beauty and skincare.
  • Artistry products gaining popularity for their quality and effectiveness.
  • Robust market presence, driven by a diverse product portfolio.
  • Nutrilite resonates well in markets with a health-conscious consumer base.

Amway’s strategic approach to product development and market expansion underscores its adaptability to diverse consumer preferences and regional dynamics.

Navigating the Complexities of the Indian Business Landscape

India, with its kaleidoscope of cultures, traditions, and economic dynamics, offers a unique canvas for businesses seeking growth and success. To embark on this journey successfully, entrepreneurs need to grasp the intricacies of the Indian business landscape.

  • Diverse Consumer Base: India’s vast and diverse population provides a rich market for a wide array of products and services, with consumer preferences varying across regions and demographics.
  • Middle-Class Expansion: The growing middle-class segment is a driving force behind increased consumer spending, creating opportunities for businesses to tap into evolving market demands.
  • Digital Transformation: India’s digital revolution has reshaped consumer behavior, with a significant shift towards online shopping and digital transactions.
  • Market Accessibility: E-commerce platforms have not only transformed retail but also opened up new avenues for businesses to reach a geographically dispersed consumer base.
  • Startup Surge: India has witnessed a surge in entrepreneurial activities, fueled by a conducive ecosystem, government initiatives, and increased investor interest.
  • Innovation Hub: Startups are contributing to innovation across sectors, from technology to social impact, reshaping the traditional business landscape.
  • Diversity as a Strength: India’s cultural diversity is both a challenge and an opportunity. Businesses must tailor their strategies to resonate with the diverse cultural fabric of the country.
  • Localized Marketing: Understanding regional languages, traditions, and festivals is essential for creating marketing campaigns that resonate with local communities.
  • Compliance Challenges: India’s regulatory environment can be intricate, with businesses needing to navigate a complex framework.
  • Legal Awareness: Staying abreast of regulatory changes and ensuring compliance is imperative to avoid obstacles and legal complications.
  • Changing Preferences: Indian consumers are increasingly discerning, placing importance on factors such as quality, brand reputation, and ethical practices.
  • Focus on Health and Sustainability: The demand for health and wellness products, coupled with an increasing awareness of sustainable practices, is influencing purchasing decisions.

As businesses set sail in the Indian market, a nuanced understanding of these factors becomes a compass, guiding them through the diverse, vibrant, and ever-evolving landscape of opportunities and challenges.

Embarking on Your Amway Journey in India

amway business plan in hindi

Getting started with Amway in India is a straightforward yet pivotal process that lays the foundation for your entrepreneurial venture. Here’s a concise guide to initiate your Amway business:

Embarking on your Amway journey in India involves a strategic blend of online registration, product selection, and networking. By following these steps, you set the stage for a successful venture in the dynamic landscape of direct selling.

Navigating Success: Strategies for Your Amway Business in the Indian Market

Achieving success with your Amway business in the dynamic Indian market requires a thoughtful approach and strategic planning. Here are key strategies to guide you towards a thriving entrepreneurial journey:

  • Cultivate relationships within your local community and social circles. Word-of-mouth and personal connections play a significant role in the Indian market.
  • Harness the power of social media and e-commerce platforms. Create a compelling online presence to tap into the vast digital landscape and reach a broader audience.
  • Tailor your product offerings to meet the specific needs and preferences of the Indian consumer. Stay attuned to cultural trends and market demands.
  • Develop clear and concise communication strategies. Clearly articulate the benefits of Amway products and the business opportunity, emphasizing value and reliability.
  • If building a team, invest time in educating and training your associates. Equip them with the knowledge and skills to effectively represent Amway products and the business model.
  • Actively engage in local events, fairs, or community gatherings. This provides an excellent platform to showcase Amway products and connect with potential customers.
  • Recognize and embrace the diversity of India. Adapt your strategies to cater to regional variations in culture, language, and consumer behavior.

By incorporating these strategies into your Amway business plan, you can navigate the intricacies of the Indian market and position yourself for long-term success.

Surmounting Challenges: Navigating Hurdles in Your Amway Journey in India

amway business plan in hindi

Embarking on an entrepreneurial venture comes with its set of challenges, and establishing an Amway business in India is no exception. However, with strategic foresight and resilience, these challenges can be transformed into stepping stones for growth. Let’s explore how to overcome common hurdles on your Amway journey:

  • Tackle misconceptions about direct selling by providing transparent information. Educate potential customers and associates on the legitimacy and value of Amway’s products and business model.
  • Recognize and respect diverse cultural nuances in India. Tailor your approach to align with local customs, ensuring your business practices resonate positively with your target audience.
  • Navigate economic uncertainties by diversifying your product offerings. Ensure your business is resilient to market fluctuations by staying informed about trends and adapting accordingly.
  • Stay vigilant about regulatory requirements in India’s business landscape. Regularly update yourself on any changes and ensure your Amway business remains compliant with legal standards.
  • Overcoming initial challenges in customer acquisition requires persistence. Focus on building trust, delivering exceptional service, and consistently demonstrating the value of Amway products.
  • If building a team, address challenges related to team dynamics and motivation. Foster a supportive team environment, provide ongoing training, and encourage a sense of community within your network.

By proactively addressing and overcoming these challenges, you can fortify your Amway business in India, turning potential setbacks into opportunities for growth and success.

Conclusion: Embark on Success with Amway in India

As you set sail on your Amway journey in India, remember that success is a journey, not just a destination. By embracing Amway’s values, understanding the Indian market, and applying strategic approaches, you pave the way for a prosperous venture. Challenges are stepping stones, and each milestone contributes to your unique success story. With integrity, innovation, and community support, may your Amway odyssey be marked by growth and the realization of your entrepreneurial dreams.

amway business plan in hindi

Tina Gurnaney Senior Content Editor

Hi there! I'm Tina Gurnaney, and I go by She/Her pronouns. I'm a marketing professional currently working at Open Network For Digital Commerce (ONDC) in Delhi, India. As a Marketing Consultant, I've been... More by Tina Gurnaney

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

 Yes, add me to your mailing list

{{#message}}{{{message}}}{{/message}}{{^message}}Your submission failed. The server responded with {{status_text}} (code {{status_code}}). Please contact the developer of this form processor to improve this message. Learn More {{/message}}

{{#message}}{{{message}}}{{/message}}{{^message}}It appears your submission was successful. Even though the server responded OK, it is possible the submission was not processed. Please contact the developer of this form processor to improve this message. Learn More {{/message}}

Submitting…

IMAGES

  1. Amway Plan 2021

    amway business plan in hindi

  2. Amway Business Plan 2022

    amway business plan in hindi

  3. Amway business plan in hindi ! STP ! Show the plan ! BWW

    amway business plan in hindi

  4. Amway Business Plan in Hindi|Amway Business Plan by Dr.A H Khan & R.Begum|Amway Business Plan 2024

    amway business plan in hindi

  5. Amway business plan 2022 in Hindi

    amway business plan in hindi

  6. Amway Business Plan 2021

    amway business plan in hindi

COMMENTS

  1. Amway कंपनी की पूरी जानकारी

    Amway Business Plan in Hindi. Amway Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे कोई भी व्यक्ति इसके सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है, इसमें जुड़ने के ...

  2. Amway Business Opportunity Plan 2024 || 25 मिनट ...

    Amway Business Plan 2024 || 25 मिनट में पूरा Plan समझें ||In this video, you will get a complete understanding of the New Amway Business Plan. This plan is g...

  3. Amway क्या है? बिज़नेस या बड़ा घोटाला

    Amway Company Details in Hindi: Amway विश्व के उन बड़े नामों में से एक है, जिसने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की शुरुआत की और नयी पहचान दी है। Amway का नाम सिर्फ डायरेक्ट सेलर को ही ...

  4. Amway कंपनी क्या है और एमवे बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

    Amway एक अमेरिकन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. अनुष्का फुल फॉर्म American Way है. इस कंपनी का शुरुआत 9 नवंबर 1959 को हुई थी. इनके संस्थापक का नाम Jay Van Andel और Richard Devos है.

  5. Amway business plan 2023

    Amway business plan 2023 | best plan presentation in hindi | Amway Business Kaise Start Kare |#amway #youtube #viral #trending #business #amwayindiaofficial ...

  6. Amway Plan से जुड़े या नहीं? Amway India Business Plan In Hindi

    1. Amway Business Plan On Hindi क्या है एमवे कंपनी की शुरुआत भारत में 5 मई, 1998 में को हुई2. Amway Company के बारे में 10 बड़ी बाते3.जुड़े या नहीं

  7. Amway India Business Plan

    Amway India Business Plan | Step-by-Step Full Guide in Hindi | नमस्कार दोस्तों, आज के लेख का विषय है - What is Amway commercial enterprise and company? और what is Amway's ...

  8. amway business plan in hindi

    Amway Business Plan in Hindi . Amway Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे कोई भी व्यक्ति इसके सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है, इसमें जुड़ने के ...

  9. Only Here!! Amway Business Plan PDF in Hindi 2022

    Do you want to understand the new Amway Business Plan 2022 in Hindi as good? Through this post, we will explain to you the Amway Business Plan with example. क्या आप एमवे के सेल्स और मार्केटिंग प्लान से पैसा कमाना चाहते हैं ? क्या ...

  10. Joining the Ranks: How to Start Your Amway Business in India

    4. Business Planning: Develop a business plan outlining your goals, target audience, and strategies for building and growing your Amway business in India. 5. Understanding Compensation: Gain insights into Amway's compensation and incentive structures to maximize your earnings through effective business practices. 6. Network Building